बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण बनाने के लिए बेमेतरा विकासखंड के शिक्षकों के लिए भाषा (हिंदी, अंग्रेजी) एवं गणित विषय से संबंधित तीन दिवसीय टीएलएम (शिक्षण सहायक सामग्री) निर्माण कार्यशाला दिनांक 19 से 21 मई 2022 तक अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन, बेमेतरा के टीएलसी (शिक्षक अधिगम केंद्र) में आयोजित की गई। निर्माण के साथ-साथ इन शिक्षण सहायक सामग्री के कक्षा शिक्षण में उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस कार्यशाला में भाषा (हिंदी तथा अंग्रेजी)
शिक्षण में सहायक टीएलएम मात्रा चक्र, चकरी घुमाओ वाक्य बनाओ,
शब्दचकरी, वर्ड बिल्डिंग फ्लिप, ऑनसेट एवं राइम कार्ड, वर्ड पजल, राइम्स चार्ट आदि के साथ-साथ गणित शिक्षण में सहायक टीएलएम – जिगसॉ संख्या
कार्ड, एक अंकीय संख्या समझ और स्थानीयमान को लेकर गतिविधि
कार्ड, पॉकेट बोर्ड, भिन्न को लेकर
गतिविधि कार्ड, जोड़ने और घटाने को लेकर टीएलएम का निर्माण
किया गया।
शासकीय शाला के शिक्षकों के लिए आयोजित इस
स्वेच्छिक कार्यशाला में बेमेतरा विकासखंड से कुल 13 शिक्षक
राजेशवरी साहू (प्राथमिक शाला, जेवरा) सरिता साहू (माध्यमिक
शाला, ढारा) भावना टंडन (प्राथमिक शाला, जोंग), जगन्नाथ ध्रुव( प्राथमिक शाला, खुरमुड़ी) रवि शंकर सोनी (माध्यमिक शाला, धनगांव)
अब्दुल इमरान खान (प्राथमिक शाला, गांगपुर) अनीश दास
मानिकपुरी (प्राथमिक शाला, सिंघनपुरी), रंजीता वर्मा (प्राथमिक शाला, तिवरैया), राजू शर्मा (प्राथमिक शाला, सिरवाबाँधा), ब्रजेश कुमार शर्मा (प्राथमिक शाला, भोइनाभाठा) मनोज
पाटिल (प्राथमिक शाला, गांगपुर) अशोक वर्मा (प्राथमिक शाला,
गांगपुर) नीलिमा साहू (प्राथमिक शाला, बावामोहतरा)
सम्मिलित हुए।
इस दौरान विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, बेमेतरा, एपीसी, बेमेतरा का भी
सहयोग प्राप्त हुआ। टीएलसी में सफल आयोजन के पश्चात अब इस टीएलएम निर्माण
कार्यशाला को बीआरसी कार्यालय के सहयोग से विकासखंड स्तर के साथ-साथ संकुल स्तर पर
भी संबंधित संकुल समन्वयक एवं शिक्षक साथियों की इच्छा से आयोजित करने की योजना
है। अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन, बेमेतरा के सदस्य इसके आयोजन में
सहयोग कर रहे होंगे।