Saturday, 28 June 2025

दांगी युवा शक्ति द्वारा दांगी समाज के प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

दांगी समाज को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयत्नशील एवं प्रतिबद्ध जमुई  (बिहार) में जमीनी स्तर पर कार्यरत सामाजिक संगठन ‘दांगी युवा शक्ति’ द्वारा दिनांक 22 जून 2025 दिन रविवार को ‘सम्राट अशोक प्रतिभा सम्मान सह शिक्षा सेमिनार समारोह – 2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जमुई जिले के छात्र-छात्राओं को शील्ड, मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। जमुई नगर स्थित द्वारिका विवाह भवन में आयोजित इस समारोह में जिले के कोने-कोने से आए हज़ारों लोगों ने सहभागिता की।

ज्ञात हो कि आज से 10 वर्ष पूर्व 2015 में जमुई के कुछ युवाओं ने मिलकर एक स्वप्न देखा था कि सैकड़ों/हज़ारों वर्ष से पिछड़े समाज के रूप में गिने जाने वाले दांगी जाति एवं इसके युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए, समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कुछ सम्मिलित प्रयास किए जाएं। आखिर कब तक हम पिछड़े समाज होने का तमगा ढोते रहेंगे, अब हमें अपने दांगी समाज को जागृत एवं विकसित समाज के रूप में स्थापित करना है। उन युवाओं ने इस स्वप्न को साकार करने के लिए 2015 में ‘दांगी युवा शक्ति’ के नाम से एक संगठन बनाया और इसी के बैनर तले कुछ छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित करना प्रारंभ किये।  

संगठन का पहला प्रयास था - जमुई नगर स्थित दांगी छात्रावास की व्यवस्था को सुधारने का, उसका जीर्णोद्धार करने का। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षा पास करने के पश्चात दांगी युवा वहाँ रहकर अपना भविष्य संवार रहे होते हैं, छात्रावास में उनकी मूलभूत आवश्यकता जैसे पेयजल, शौचालय, स्वच्छ हवादार कमरे, पुस्तकालय आदि पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए भवन से लेकर कई प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाया गया। इसी क्रम में समाज के लोगों को संगठित करने के लिए वनभोज कार्यक्रम, होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है। जिसमें प्रति वर्ष एक बार सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर लोग एक जगह बैठकर एक दूसरे से घुलते मिलते हुए अप्रत्यक्ष रूप से संगठित होकर रहने का संदेश दे रहे हैं। 

इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए दांगी युवा शक्ति ने वर्ष 2019 से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विशेष रूप से 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले, सरकारी, गैर सरकारी क्षेत्रों में अपने अथक मेहनत से नौकरी प्राप्त करने वाले युवा-युवतिओं को सम्मानित कर, उनका हौसला बढ़ाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का हरसंभव लगातार प्रयास किया जा रहा है। युवा प्रतिभाओं को निखरने का पर्याप्त मौका मिले इसका भी ध्यान रखते हुए शिक्षा सेमिनार को इस सम्मान कार्यक्रम का एक अनिवार्य हिस्सा बनाया गया। दांगी समाज के ही मोटिवेशनल स्पीकर श्री अनुराग दांगी पिछले 6 साल से लगातार समाज के युवाओं को मार्गदर्शित करने का कार्य करते रहे हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष 2025 में भी ‘दांगी युवा शक्ति’ द्वारा लगातार छठवीं बार प्रतिभा सम्मान समारोह सह शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे समाज का योगदान रहा।  संगठन से जुड़े ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने दांगी समाज के लोगों से इस नेक कार्य में सहयोग करने की अपील की गई, जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। जमुई जिले में निवासरत दांगी बंधुओं के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारी, गैर सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले सैकड़ों युवाओं ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आर्थिक सहयोग किया।  

पिछले वर्ष शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी दीप प्रज्वलित करने के स्थान पर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस शुरुआत के माध्यम से अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं बचाने का प्रत्यक्ष सन्देश समाज एवं पूरी दुनिया को दिया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दांगी समाज के लोगों ने शिक्षा एवं संगठन के मजबूती पर अपनी-अपनी राय रखी। इसके बाद मोटीवेशनल स्पीकर अनुराग दांगी ने उपस्थित दाँगी युवाओं को जीवन में सफल होने के सूत्रों से परिचित कराया। अनुराग दांगी ने युवाओं से एआई (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) के उपयोग से अपने जीवन जीने के तरीके, पढ़ाई-लिखाई, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को आसान करने के तरीकों को अपनी पुस्तक ‘एआई ब्रह्मास्त्र’ का जिक्र करते हुए उनका ज्ञानवर्द्धन किया। इसके पश्चात उन्होंने टाइम मैनेजमेंट स्किल पर युवाओं को जागरूक करते हुए अनुशासनपूर्ण जीवन जीने के तरीके से परिचित कराया। युवाओं को उन्होंने मोटिवेट किया कि वर्तमान समय में जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ आजीविका कमाने के लिए युवाओं को अपने अंदर आवश्यक कौशल विकसित करने चाहिए। उचित समय प्रबन्धन द्वारा ही युवा अपने अंदर ये कौशल विकसित कर सकते हैं। साथ ही युवाओं को यह भी संदेश दिया कि सरकारी नौकरी प्राप्त करने की दिशा में बढ़ने के साथ-साथ खुद में ऐसे कौशल भी विकसित करें जो रोजगार प्राप्ति में सहायक हो। मातृभाषा हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी को भी आत्मसात करने की अपील उन्होंने युवाओं से की ताकि वर्तमान समय के साथ युवा कदमताल कर सके।  

उपस्थित सभी लोग बहुत ही गौर से इनकी बातों को सुन रहे थे। कक्षा दसवीं के उन 10-10 छात्र एवं छात्राओं को सील्ड देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने इस परीक्षा को प्रथम दर्जे के साथ पास करने के साथ-साथ 70% से अधिक अंक हासिल किया। इसके पश्चात 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रथम दर्जे से पास करने के लिए मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में कक्षा बारहवीं के 10-10 छात्र एवं छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को 70% से अधिक अंकों के साथ पास किया। एवं 50 से अधिक छात्र एवं छात्राओं को प्रथम दर्जे से पास करने के लिए मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में वर्ष 2024 -25 में अपने अथक प्रयास से प्रतियोगिता परीक्षा पास करते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र की सेवाओं में योगदान देने वाले 30 से अधिक युवा-युवतिओं को शील्ड देकर ‘दांगी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिनवेरिया ग्राम निवासी राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त श्री अर्जुन मंडल, समाजसेवी रवींद्र मंडल, मौजूद थे। साथ ही इस एक दिवसीय कार्यक्रम में दांगी समाज के डॉ. शशिभूषण, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता सुबोध मंडल, डॉ रंजीत कुमार, श्री गोपाल मंडल, श्री शतेंद्र मंडल, श्री प्रदीप कुमार, श्री नागेंद्र नाथ, श्री जंग बहादुर सिंह, श्री निरंजन मंडल, श्री बरुण कुमार, श्री अरुण मंडल, श्री उमेश चंद्र मंडल, डॉ धर्मेंद्र मंडल(आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी), श्री पुरुषोत्तम चंद्रा, श्री कुमार मुकेश, श्री योगेश कुमार, श्री राजीव नयन एवं सैकड़ों समाज के गणमान्य लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बने।  

पूरे कार्यक्रम को संचालित करने में दांगी युवा शक्ति के सहयोगी अजित कुमार, राजेश कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अवध बिहारी, अरुण कुमार, आदित्य कुमार, नवीन कुमार, प्रेम सिंह दांगी, रुपेश कुमार, बलराम कुमार, राजीव कुमार आदि ने योगदान दिया।