सुबह 7 बजे से 10 बजे तक जुहू तट पर अरब सागर की लहरों से अटखेलियाँ करने के बाद अब नंबर आया gate-way of india देखने की । मित्र मनोज जी के साथ निकाल पड़ा मुंबई की lifeline लोकल ट्रेन से सांताक्रूज से चर्चगेट । इसी दौरान मुंबई के merine drive, gate way of india, होटल ताज के सौन्दर्य का आनंद लेते हुए ।