Wednesday, 29 April 2015

मुंबई भ्रमण के दौरान अरब सागर की लहरों से अटखेलियाँ

Conference में पेपर present करने के बाद बारी आई मुंबई भ्रमण की । मित्र मनोज कुमार गुप्ता जी के साथ निकाल पड़े समुद्र के साथ अटखेलियाँ करने। बचपन से ही समुद्र की लहरों से खेलने का जो सपना था । वो पूरा हुआ ।