Tuesday, 3 November 2015

मुस्लिम शासकों द्वारा हिंदू मंदिरों को दिया गया दान

देश में सक्रिय सांप्रदायिक नफरत फैलानेवाले तत्वों के दुष्प्रचार के कारण आम जनता में ये अवधारना बन गयी है कि अरब, फारसतुर्की आदि देशों से आये मुस्लिम आक्रमणकारियों व इनके परवर्ती शासकों ने यहाँ के, जैन, बौद्ध और हिंदू धर्मोलाम्बियों के मंदिरों को तोड़कर भारतीय और विशेषकर हिंदू संस्कृति को काफी नुकसान पहुंचाया है, अयोध्या का राम मंदिर, मथुरा के अनेक मंदिरों को तोड़कर इसके ढांचे में थोड़ी बहुत फेरबदल के साथ इसपर मस्जिदें बनायी । हालाँकि ये बात कुछ हद तक सच है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वे हमेशा मंदिरों को तोड़ने को ही अपना प्रमुख कार्य समझते थे, वास्तविकता ये है कि प्रारंभ में अंग्रेजों और बाद में हिंदू सम्प्रदायवादियों ने हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ाकर राजनीतिक क्षेत्र में अपना स्वार्थ साधने के उद्देश्य से ऐसा दुष्प्रचार करने का कार्य कर रहे हैं, पता नही इन कट्टरपंथियों को इन्हें आपस में लड़ाने से क्या हाशिल होनेवाला है । मथुरा, वृन्दावन के वृहद मंदिरों के अध्ययन से ऐसी-ऐसी चौंकाने वाली जानकारी मिलती है जिससे तत्कालीन सहिष्णु माहोल का पता चलता है । ये दुर्भाग्य है इसे जानबूझकर हमेशा से दबा कर रखा गया । वास्तविकता ये है कि मथुरा वृन्दावन के मंदिरों को मुग़ल शासकों ने तत्कालीन समयानुसार मंदिरों को बनवाने या सौन्दर्यीकरण हेतु समय-समय पर खुल कर दान दिया । लेकिन सांप्रदायिक लोग इन सूचनाओं को जनता के समक्ष आने ही नहीं देते । इनके द्वारा दिए गए दान पर आइए एक नज़र डालते हैं
    दानकर्ता
      वर्ष
     राशि
     ज़मीन
     स्थान

गोविंददेव मंदिर को दिया गया दान

अकबर
1557
 ……………….
200 बीघा
मोमिनाबाद
अकबर
1567
…………………
200 बीघा
मोमिनाबाद
अकबर
1570
…………………
200 बीघा
मोमिनाबाद
अकबर
1571
…………………
200 बीघा
मोमिनाबाद
औरंगजेब
1660
1स्वर्णसिक्का(१ रु०)
………………..
...............

राधा दामोदर मंदिर को दिया गया दान

अकबर
1557
 ………………….
200 बीघा
मोमिनाबाद
अकबर
1579
…………………
200 बीघा
मोमिनाबाद
औरंगजेब
1699
………………….
25 बीघा
मोमिनाबाद
मोहम्मद शाह
1721
………………….
40 बीघा
मौजा घरोटा
मोहम्मद शाह
1735
…………………..
15 बीघा
अकबराबाद

मदन मोहन मंदिर को दिया गया दान

अकबर
1569
66 रुपया (6 आना )
.......................
................
अकबर
1599
.....................
170 बीघा
जमुनाबाग राजपुर मथुरा
अकबर
1602
.........................
20 बीघा
खनकार
जहाँगीर
1610
.........................
89 बीघा
मौजा
शाहजहाँ
1658
...........................
9 बिस्वा
राजपुर
औरंगजेब
1661
.........................
135 बीघा
.........................
औरंगजेब
1697
..........................
435 बीघा, 1 बिस्वा
मथुरा , राधाखंड
मोहम्मद शाह
1733
.......................
89 बीघा 9 बिस्वा
राजपुर
*श्रोत:  गोस्वामी डॉ०(श्रीमती) चंचल, "मथुरा वृन्दावन के वृहद हिंदू मंदिर", वृन्दावन, 1997