Saturday, 25 March 2017

Anti Romeo Squad नहीं sex and gender education को बढ़ावा देने की ज़रूरत है

इसमें कोई दो राय नहीं कि ये Anti Romeo Squad सार्वजनिक क्षेत्र में प्रगतिशील Women Class को फिर से घर की चहारदिवारी में कैद कर सकती है इसलिये इसके स्थान पर समय समय पर व जगह जगह पर, हो सके तो High School, Intermediate Degree Level पर उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार को Gender Sensetization Workshop Sex and Gender  Education जैसे Programme Organize करने चाहिए । सभ्यता संस्कृती के बचाव के नाम पर पुरानी राजतन्त्रात्मक सामंती व्यवस्था में लौटने से अच्छा है कि समय की मांग के अनुसार चला जाय ।