Friday, 24 March 2023

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन, बेमेतरा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पुलिस विभाग, विधिक सेवा विभाग, एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 24 मार्च 2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बेमेतरा के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बेमेतरा के छात्र-छात्राध्यापक, विकासखंड के शासकीय शालाओं के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं सहित 130 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इन सभी के क्षमतावर्द्धन के लिए अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन, बेमेतरा के सदस्यों की ओर से सभागार में ही भाषा, गणित, ईसीई कॉर्नर के साथ-साथ पढ़ने लिखने की संस्कृति विकसित करने के लिए पुस्तक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी दर्शकों ने इन कॉर्नर की गतिविधियों का अवलोकन किया, भाषा व गणित कॉर्नर में प्रदर्शित पहेलियों को सुलझाने का सफल प्रयास किया। असफल होने के दुख का भी खुशी पूर्वक आनंद लिया।

          तत्पश्चात आमंत्रित वक्ताओं ने अपने वक्तव्य रखा। अधिवक्ता सुश्री रजनी पांडे ने स्त्रियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार, हिंसा आदि की रोकथाम के लिए भारतीय दंड संहिता में उल्लेखित कानूनी प्रावधान के साथ-साथ पोक्सो एक्ट पर संक्षेप में चर्चा की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता श्री हेमंत कुमार भुवाल ने कुछ संस्कृत श्लोक आदि के माध्यम से हमारे समाज में स्त्रियों को दिए गए दर्जे के विपरीत उनकी वास्तविक स्थिति को समझाने का प्रयास किया। प्रधान महिला आरक्षक, बेमेतरा पुलिस श्रीमती वर्षा चौबे ने एक महिला आरक्षक के रूप में अपने जीवन संघर्ष के साथ-साथ दिन प्रतिदिन के चुनौतियों से श्रोताओं को रूबरू करवाया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बेमेतरा की प्रधान पाठक श्रीमती सुषमा शुक्ला शर्मा ने अफगानिस्तान, ईरान आदि कई देशों में स्त्रियों की पराधीनता के उदाहरण देते हुए, उनकी स्थिति से रूबरू कराते हुए सभागार में उपस्थित समस्त महिलाओं को सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेमेतरा में कार्यरत रहते हुए अपने कार्य अनुभव को साझा किया। विद्यालय में पढ़ने वाले कई बच्चों की माताओं, बेमेतरा में ऑटो चलाने वाली महिलाओं का उदाहरण देते हुए उपस्थित दर्शकों को सशक्त होने का संदेश दिया।

          अतिथि के रूप में आमंत्रित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा के प्राचार्य, श्री जे. के.  घृतलहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा श्री अरुण कुमार खरे आदि ने भी अपने वक्तव्य रखे। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बेमेतरा की ओर से डॉ. प्रीतिमाला सिंह ने कुछ लघु वीडियो क्लिप को दिखाते हुए हमारे समाज में स्त्रियों की स्थिति, समाज द्वारा उनके साथ होने वाले व्यवहार, आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बेमेतरा के जयप्रकाश धन्यवाद ज्ञापन जौबन भोई ने किया।