बिग बॉस contestant रहे
स्वामी ओम बड़ा सा ॐ की माला पहनकर एक विदेशी महिला के साथ कई अश्लील विडियो शूट
कराकर खुद facebook, tweeter सहित अन्य सोसल मीडिया पर viral कराकर नीचता की सारी हद पार कर रहे हैं । खुद को Astrology
से Ph.D कहने वाले इस बाबा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है । इसका प्रमाण बिग बॉस शो के
दौरान दे ही चुके हैं । न अपने इज्जत-सम्मान की कोई परवाह है इन्हें न महिलाओं की
। ऐसे मानसिक रोगियों को बीच चौराहे पर खड़ा कर सड़े बदबूदार अंडे, टमाटर, जूते, चप्पल, सैंडल से treatment किया जाना चाहिए । लगातार viral हो रहा यह विडियो हिंदू धर्म पर कीचड़ उछालने वालों को सुनहरा मौका दे रहा है । आशाराम ने पहले ही अपने कुकर्मों से हिंदू धर्म की इज्जत को धूमिल कर चुके हैं । अब ऐसा कर आखिर ये मूर्ख, ढोंगी साबित क्या करना चाहता है ? समझ से परे है । इसे यथाशीघ्र पागलखाने में भर्ती कर electric shock देने की जरूरत है । शायद बिग बॉस से निकाले जाने का frustration झेल नहीं पा रहा है यह मूर्ख ।
आप सभी से अपील है कि इस video को share न कर यथाशीघ्र इसे दफन करने में मदद करें ।
आप सभी से अपील है कि इस video को share न कर यथाशीघ्र इसे दफन करने में मदद करें ।