बचपन में दूसरी कक्षा तक हिंदी माध्यम वाले सरकारी स्कूल में पढ़ा। इस दौरान घर तथा सरकारी स्कूल में घरवाले या शिक्षक जी द्वारा 2 के पहाड़े कुछ इस तरह पढ़ाए जाते थे -
दू एकम दू
दू दुनी चार
दू तिया छे ...
दूसरी कक्षा के बाद parents ने जब दाखिला एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में करा दिया तो अंग्रेजी में मेरे level को देखते हुए स्कूल के principle जी ने मुझे UKG (Upper Kinder Garden) में डाल दिया।
स्कूल और माध्यम बदलते ही 'पहाड़े' टेबल (table)
बन गए।
इस दौरान 2 के टेबल कुछ इस तरह टीचर जी द्वारा
पढ़ाए जाते थे -
टू वनजा टू
टू टूजा फोर
टू थ्रीजा सिक्स ...
उस दौरान बिना कुछ सोचे समझे बस रट्टा मार कर याद कर लिए।
आज दो दशक बाद अचानक से इसका अर्थ समझने का ख्याल आया विशेष रूप से यह विचार करने के बाद कि english में वनजा, टूजा, थ्रीजा जैसे कोई शब्द कहीं देखने को आजतक नहीं मिले। Analysis करने के बाद 2 का table कुछ इस तरह सामने आया -
two ones are two
two twos are four
two threes are six ...
आज ऐसा लग रहा है जैसे महावीर की तरह मुझे भी
केवल्य ज्ञान की प्राप्ति हो गई है।