Wednesday 29 April 2015

तीन दिवसीय तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भ्रमण

शोध कार्य हेतु सामाग्री सर्वेक्षण के उद्देश्य से दिनांक 17 मार्च को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के अध्ययन के लिए पहुंचा । जहां 2 दिनों तक मैंने library का reserch सेक्शन में 16 घंटे से भी अधिक समय बिताकर बहुमूल्य रिसर्च से संबन्धित जानकारियाँ प्राप्त की ।
research section, central library , TMBU 


मुंबई भ्रमण 2

सुबह 7 बजे से 10 बजे तक जुहू तट पर अरब सागर की लहरों से अटखेलियाँ करने के बाद अब नंबर आया gate-way of india देखने की । मित्र मनोज जी के साथ निकाल पड़ा मुंबई की lifeline लोकल ट्रेन से सांताक्रूज से चर्चगेट । इसी दौरान मुंबई के merine drive, gate way of india, होटल ताज के सौन्दर्य का आनंद लेते हुए ।






मुंबई भ्रमण के दौरान अरब सागर की लहरों से अटखेलियाँ

Conference में पेपर present करने के बाद बारी आई मुंबई भ्रमण की । मित्र मनोज कुमार गुप्ता जी के साथ निकाल पड़े समुद्र के साथ अटखेलियाँ करने। बचपन से ही समुद्र की लहरों से खेलने का जो सपना था । वो पूरा हुआ ।



International Conference SNDT Mumbai के दौरान

रिसर्च लाइफ में आने के बाद बहुत ही उत्साहित होकर अपने जीवन का पहला International Conference में भाग लेने अपने प्रिय मित्र मनोज कुमार गुप्ता जी के साथ SNDT महिला विश्वविद्यालय, मुंबई पहुंचा । इस तीन दिवसीय conference (11-13 फरवरी 2015) में कनाडा, फ़्रांस के साथ-साथ भारत के प्रसिद्ध नारीवादी विद्वान, विदुषियों के बीच खुद को देखकर एक ओर जहां hesitate था वहीं दूसरी ओर मन ही मन खुशियों का ठिकाना नहीं था कि आज मैं इनके बीच मौजूद हूँ जो नारीवादी जगत की महान हस्तियाँ हैं । वीणा पुनाचा, इलीना सेन, इंदु अग्निहोत्री, आदि आदि । इसी दौरान parelal session के दौरान हमने भी अपना शोध पत्र : "आरंभिक मध्यकालीन भारतीय इतिहास लेखन में दलित स्त्री इतिहास लेखन : समभावनाएँ एवं चुनौतियाँ" विषय पर पढ़ा ।