Wednesday 21 June 2017

जिन्हें अछूत शब्द का अर्थ नहीं मालूम वह ब्रह्म पर ज्ञान देते हैं ।

संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी हर भारतीय को बिना किसी धर्म, जाति, वर्ग के है । प्रत्येक लोग अपने अपने बुद्धि/विवेक क्षमतानुसार इसका प्रयोग करता ही है और करना ही चाहिए । इसी अधिकार का प्रयोग मैं सोसल मीडिया पर निष्पक्ष रूप से करने का प्रयास करता रहता हूँ । बहुत प्रसन्नता भी होती है दूसरों के विचार को जानकर, समझकर । मैं ऐसे ज्ञान प्राप्ति के लिए हमेशा लालायित रहता हूँ । इसी जिज्ञासावश फेसबुक पर एक मित्र के ज्ञान संबंधी पोस्ट पर बातचीत करने के लिए मजबूर हुआ । दिनेश दूबे नामक मित्र ने बहुत अच्छा पोस्ट लगाया । पोस्ट और बातचीत के आधार पर दो चीजें सामने आई कि कैसे कोई व्यक्ति खुद अपनी ही पोस्ट पर जाल में फंस जाता है तो अबोध होने का बहाना कर, कुछ भी कुतर्क कर आसानी से बच निकलने का मार्ग ढूंढ लेता है । दूसरा ये कि बिना अध्ययन किये पूरे confidence के साथ कैसे झूठ बोला जा सकता है । इस बंधु को अछूत जातिवाद शब्द कांग्रेसियों के देन लगती है लेकिन बावजूद इसके इन्हें अछूत शब्द नहीं पता । मैं तो जान ही रहा था कि मेरी बातों को काटने के लिए कोई तर्क नहीं इनके पास । बावजूद इसके बस कुटिल मुस्कान लिए कुतर्कों के मज़े लिए जा रहा था ।  

उपर्युक्त conversation के आधार पर तो यही कहा जा सकता है कि अछूत जातिवाद शब्द जानते हुए भी, अपने लेखन में प्रयुक्त करते हुए भी यदि कोई कहे कि उसे अछूत शब्द का अर्थ नहीं मालूम, बावजूद इसके ब्रह्म पर ज्ञान दे, तो उससे बड़ा धूर्त कोई नहीं ।

Monday 19 June 2017

अनुसूचित जाति के राष्ट्रपति बनाने के पीछे कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं ।

18 जून 2017 को सत्तारूढ़ एनडीए द्वारा बिहार के वर्तमान राज्यपाल रामनाथ कोविंद जी को अपना उम्मीदवार बनाने के साथ ही मीडिया जगत में एक तरफ जहां खलबली आ गयी । वहीं कुछ सरकार समर्थित दलित चिंतक, कोविंद जी को जो अनुसूचित जाति पृष्ठभूमि से हैं, राष्ट्रपति पद जैसे संवैधानिक पद पर विराजमान होने की कल्पना कर फूले नहीं समा रहे हैं । वास्तव में ये लोग इस मुगालते में जी रहे हैं कि एक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के राष्ट्रपति बनने के बाद अनुसूचित जाति सहित समस्त वंचित जातियों, वर्गों का भला होगा । इन चिंतकों के साथ साथ देश की आम जनता भी यदि ये राय रखती है तो उनके लिए ओबीसी वर्ग के नरेंद्र मोदी के 3 साल का शासनकाल आइना है । ये तीन वर्ष आरक्षित वर्गों के साथ साथ अल्पसंख्यकों पर धर्म परिवर्तन, जातिवाद, गाय, हिन्दुत्व आदि के नाम पर हिंसा के नाम रहा । आरक्षित वर्गों के आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकारों को मज़ाक बनाने की कोशिश भी की गयी । संविधान को धता बताते हुए निजी नियम कानून द्वारा अनारक्षितों को 50.5 % अघोषित आरक्षण दिये जाने की खबर भी समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित हुई । निस्संदेह ये आज भी अप्रत्यक्ष रूप से जारी होगा ही । पूर्व व्यवस्थानुसार आरक्षित वर्ग के प्रतिभागियों को open category में fight करने की छूट थी । लेकिन अब अघोषित रूप से आरक्षित वर्ग के प्रतिभागी को केवल आरक्षित श्रेणी में ही रहने की व्यवस्था कर दी गयी । उच्च शिक्षा में पिछले 10 वर्षों में प्रोफेसर सुखदेव थोराट के प्रयत्नस्वरूप आरक्षित वर्ग सही ट्रैक पर आ रहे थे, उन्हें शोधवृत्ति, उच्च शिक्षा की सीटों, उच्च शिक्षा बजट में कटौती कर उच्च शिक्षा से दूर किया जा रहा है । और तो और उच्च शिक्षा पर प्रहार करने वालों, वंचितों की आवाज बनने वाले को जातिवाद, फर्जी राष्ट्रवाद की आढ़ में हमले करवाकर उनके उत्साह को तोड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ा जाता है । इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है एक तथाकथित ओबीसी प्रधानमंत्रित्व के काल में ।
            ऐसे में इसमें कोई दो राय नहीं कि अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के कार्यकाल में भी इन घटनाओं में कोई कमी नहीं आनेवाली । कल तक जो सरकार मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी का रोबोट बोलते थे । आज वही एक रोबोट राष्ट्रपति की तलाश में हैं ताकि बहुमत सरकार मनुवादि व्यवस्था लाने के लिए जो भी नीतियाँ बनाएँ बिना सोच विचार के पास कर दें । कोई सवर्ण राष्ट्रपति यदि इनके नीतियों को मंजूरी देगा तो बहुत सी उंगलियाँ सरकार पर उठेगी । लेकिन कोविंद जी के मामले में ऐसा नहीं हो सकेगा ।
            इसके अतिरिक्त मनुवादि व्यवस्था की समर्थक सरकार एक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को केवल मुखौटा बनाकर बहुसंख्य अनुसूचित जातियों को वोट बैंक बनाने की फिराक में है । बावजूद इसके हमारे देश की निरंतर पॉलिटिक्स में literate होती जनता इसके पीछे की पॉलिटिक्स समझेगी और अताताइयों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी, इसकी उम्मीद है । 

Thursday 8 June 2017

ग्राफोलोजी (Graphology) से करें अपने व्यक्तित्व का विकास

हममें से प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी तक बनते देखना चाहते हैं । उस मुकाम तक उन्हें पहुंचाने के लिए अभिभावक अपने खून पसीने की कमाई को पानी की तरह बहाने से भी नहीं चूकते । वह भी बिना सुनिश्चित किए कि इन सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक प्रतिभा उनके बच्चे में है या नहीं । ऐसे में यदि वांछित परिणाम नहीं आते हैं तो अभिभावकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का निराश-हताश होना स्वाभाविक है । इसी हताशा में, गुस्से में कई अभिभावक अपने बच्चे के साथ मार-पीट भी कर देते हैं । जिससे डर के कारण ऐसे अभिभावकों के बच्चे खुदखुशी करने से भी नहीं चूकते । जैसा कि कुछ दिनों पूर्व ही मध्य प्रदेश में 12वीं के परिणाम आने के बाद दिखा, जब राज्य भर से एक ही दिन बारहवीं के 11 छात्रों ने परीक्षा परिणाम से नाखुश होकर ख़ुदकुशी कर ली । मध्य प्रदेश इकलौता राज्य नहीं है बल्कि पूरे देश की यही कहानी है । नवीनतम उदाहरण बिहार राज्य का ही देखें, जहां बिहार इंटर काउंसिल की 2017 की 12वीं की परीक्षा में मात्र 30 प्रतिशत बच्चे सफल हुए जबकि 70 प्रतिशत असफल । विज्ञान, कला, वाणिज्य तीनों संकायों के परिणाम निराश करनेवाले रहे । झारखंड में तो इसी वर्ष (2017) के 12वीं के परिणाम में 33 इंटरमिडिएट कॉलेज के एक भी छात्र-छात्राएँ पास नहीं हुए । तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम 50-60 प्रतिशत के बीच रहा । परिणाम से असंतुष्ट बच्चों के साथ-साथ अभिभावक के चेहरे पर कैरियर खराब होने की हदस, भय, शर्मिंदगी को आसानी से देखा जा सकता था । इस दौरान समाचार पत्रों में अनेक आत्महत्या की खबरें भी आई । हालांकि विभिन्न राज्यों की सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए अंक की जगह ग्रेड व्यवस्था भी लागू किया । बावजूद इसके ए + की अपेक्षा बी या सी ग्रेड लाने वाले बच्चों को मुंह छिपाते, शर्मिंदगी का एहसास करते आसानी से देखा जा सकता है । परीक्षा परिणाम जारी करने से पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री छात्र-छात्राओं से कम अंक आने के कारण निराश न होने की अपील करते हैं । बावजूद इसके न तो छात्र-छात्राओं के आत्महत्या दर में कमी आती है और न ही असफल होने के अवसाद से वे मुक्त हो पाते हैं । इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए प्रसिद्ध राजस्थान का कोटा से तो समय-समय पर ख़ुदकुशी का खबरें आती ही रहती है । ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस असफलता के लिए जिम्मेदार कौन है ? कोचिंग संस्थान, बच्चा या अभिभावक । हालांकि अधिकांश अभिभावक खुद को बचाने के लिए यह व्यर्थ सा दलील देते हैं कि अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए हमने सब कुछ किया । जितने कोचिंग की उसे आवश्यकता थी हमने फीस की बिना परवाह किए उपलब्ध कराया । ऐसा कहकर वे इस असफलता का ठीकरा अपने बच्चे, कोचिंग संस्थान पर फोड़कर खुद को पाक-साफ साबित कर सकते हैं । लेकिन वास्तविकता यह है कि इनसे भी अधिक दोषी अभिभावक खुद हैं । अपने बच्चे के प्रतिभा को जाने समझे बिना ही, उसके व्यक्तित्व की कमियों को नज़रअंदाज़ करते हुए बच्चे को अपने सपने पूरा करने के आग में झोंक दिया । आपकी अकर्मण्यता के कारण आपके लाखों रुपए के साथ-साथ आपके बच्चे का बहुमूल्य समय दोनों बर्बाद हुआ । कोचिंग संस्थान में आपके बच्चे के अलावा सैकड़ों-हजारों छात्र होते हैं । अतः किसी एक छात्र विशेष पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा सकता । यदि कोई देते भी हैं तो ये केवल उंगलियों पर गिने जा सकनेवाले संस्थान हैं । हालांकि पाठ्यचर्या पूरा कराने के एवज में ये आपसे मोटा पैसा लेते हैं और पूरी भी कराते हैं । लेकिन आपके बच्चे के ज्ञान-समझ में वृद्धि हुई या नहीं, इससे इन्हें कोई विशेष मतलब नहीं होता । प्रवेश परीक्षा के नाम पर ये संस्थान प्रतिभाशाली लड़कों को ऐसे चुनते हैं जैसे दूध से मक्खन निकाल लिया जाता है । यदि आपका बच्चा इन संस्थानों में चयनित नहीं हो पाता है तो उसका अवसाद से ग्राषित होना स्वाभाविक है । इसी अवसाद के कारण भी आपका बच्चा ख़ुदकुशी जैसा गलत कदम भी उठा लेता है ।
            ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ग्राफोलोजी एक प्रभावी तकनीक है । अभिभावक अपने बच्चों के लिखावट का विश्लेषण करवाकर उसके व्यक्तित्व में छिपे गुणों, कमजोरियों को जानकर, उसका ग्राफोथेरपी पद्धति से उपचार अर्थात हैंड राइटिंग में आवश्यक परिवर्तन कर उसमें आत्मविश्वास, एकाग्रता, सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर, अवचेतन मन में व्याप्त भय, तनाव को दूर कर सकते हैं । इस तकनीक से बच्चे की इच्छाशक्ति को सीमित/असीमित किया जा सकता है । अपने लक्ष्य के प्रति भूख को बढ़ाकर उन्हें प्रतियोगी, कमजोरियों को नियंत्रित कर उन्हें सबल-समर्थ, जिद्दी व गुस्सैल व्यवहार को सुधारकर संवेदनशील, मानसिक रूप से भी बीमार बच्चे को स्वस्थ बनाया जा सकता है । इस तरह इस तकनीक से अभिभावक अपने धन के साथ-साथ बच्चों के बहुमूल्य समय व जीवन को बर्बाद होने से रोक सकते हैं ।
            यहाँ एक सवाल उठना लाजमीं है कि आखिर किसी व्यक्ति के हैंड राइटिंग से उसके व्यक्तित्व का पता कैसे लगाया जा सकता है ? पहली-पहली बार सुनने में यह ऐसे ही अविश्वसनीय व कौतूहल का विषय लोगों के समक्ष हो जाता है जैसे कोई योग-प्राणायाम से अनभिज्ञ व्यक्ति को कहता है कि योग और प्राणायाम से हम रोगमुक्त होकर दीर्घायु हो सकते हैं । लेकिन आज हम इस यथार्थ से भली-भांति परिचित हैं । हैंड राइटिंग विश्लेषण कराने के बाद आपके लिए भी यह तकनीक विश्वसनीय हो जाता है । ग्राफोलोजी भी योग की तरह आपके व्यक्तित्व, मन-मस्तिष्क में मौजूद कमियों को पूरा कर आपको मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है ।
            हैंड राइटिंग विश्लेषण या ग्राफोलोजी कोई नया विषय नहीं है । बल्कि आज से लगभग 400 वर्ष पूर्व से ही यूरोपीय देशों में इसका लगातार अध्ययन-अध्यापन किया जाता रहा है । इटली के डॉ. केमिल्लो बाल्डी ने 1622 ई. में सर्वप्रथम इस विषय पर एक पुस्तक लिखी हाउ टू जज द नेचर एंड द करेक्टर ऑफ अ पर्सन फ़्रोम हिज लेटर । इसी क्रम में 1800 ई. में जर्मनी में जर्मन ग्राफोलोजी सोसाइटी स्थापित हुआ । 1920 ई. में अबबी मिकोन ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में द ग्राफोलोजी सोसाइटी स्थापित किया । यूरोप, अमेरिका में पहचान बना चुके ग्राफोलोजी आज हमारे देश भारत में भी अपनी पहचान बनाने की दिशा में प्रयत्नशील है । ग्राफोलोजिस्ट डॉ. मनोज तनूरकर जी के अनुसार वर्तमान में अमेरिका में 8000 से भी अधिक कंपनियाँ व फ़्रांस में 80 प्रतिशत से भी अधिक निजी कंपनियाँ किसी भी व्यक्ति को रोजगार देने से पहले उसका व्यक्तित्व जानने हेतु हैंड राइटिंग विश्लेषण अनिवार्य रूप से करवाती है । भारत में लाने का श्रेय मोहन बोस जी को जाता है, जिन्होनें 2002 ई. में कोलकाता इंस्टीट्यूट ऑफ ग्राफोलोजी की स्थापना की । 15 वर्ष बाद भी हमारे देश में इस तकनीक के विस्तार को गति नहीं मिल पाई है । इसके पीछे मुख्य कारण है यहाँ के लोगों का भाग्य, किस्मत, नसीब जैसे सिद्धांतों में विश्वास होना । बावजूद इसके वर्तमान में मोहन बोस जी के अतिरिक्त सौरभ चक्रवर्ती, समयिता बनर्जी, नूतन राव, मनोज तनूरकर, सुषमा जैन, अखिलेश आनंद आदि भारत में विस्तार करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं । 
            इस वैज्ञानिक तकनीक से किसी भी व्यक्ति को एक खुली पुस्तक की तरह पढ़ा जा सकता है । अक्षर के बनावट, आकार व स्पेस के आधार पर मूल्यांकन कर उस व्यक्ति के गुणों, अवगुणों, उनके आंतरिक व भावनात्मक समस्याओं, छिपे प्रतिभाओं को, वह कैसा सोचता है या कैसा व्यवहार करता है, को जाना जा सकता है । किसी भी व्यक्ति का हैंड राइटिंग, फिंगर प्रिंट की तरह होता है जो किसी अन्य व्यक्ति के हैंड राइटिंग से नहीं मिलता । ग्राफोलोजिस्ट नूतन राव जी के अनुसार हैंड राइटिंग वास्तव में ब्रेन राइटिंग है जो हमारे मन/दिमाग द्वारा लिखा जाता है । जब हम किसी अक्षर को सबसे पहले लिखना या बनाना शुरू करते हैं तो सर्वप्रथम यह सोचते हैं कि इसे कैसे लिखा या बनाया जाय । कुछ अभ्यास के बाद हमारा दिमाग क्रमशः अक्षर, शब्द या वाक्य निर्माण के इस कार्य को समझ जाता है । तत्पश्चात हमारे केवल सोचने भर से ही हमारा दिमाग लेखन करनेवाले हाथ को संकेत भेजने लगता है कि क्या और कैसे लिखना है ? कलम तो केवल एक साधन है जो हमारी अंगुलियों द्वारा लेखन कार्य संपादित करने में सहयोग करती है । आयुर्विज्ञान के क्षेत्र में इस तकनीक का प्रयोग दिमाग व स्नायु तंत्र से संबन्धित बीमारियों के जांच में प्रयुक्त किया जाता है । डॉ मनोज तनूरकर जी के अनुसार विवाह हेतु वर-वधू के गुणों के मिलान में यह तकनीक काफी प्रभावी है । 
            इस प्रकार ग्राफोलोजी तकनीक से व्यक्तित्व संबंधी समस्त समस्याओं को पूरी गारंटी के साथ उपचारित किया जा सकता है । नवीन शोध के अनुसार अब इस तकनीक से अनेक प्रकार की बीमारियाँ भी ठीक की जा सकती है । बैक बेंचर्स के लिए तो यह एक तरह से वरदान ही साबित होगी ।
अवध बिहारी
ग्राफोथेरेपिस्ट सह निदेशक
हस्तलेख ... एन इंस्टीट्यूट फॉर हैंड राइटिंग एनालिशिस
जमुई (बिहार)
मोब. न. 9334861323, 7004825454
ईमेल - hastlekh.jamui@gmail.com

(दैनिक समाचारपत्र वुमेन एक्सप्रेस संपादकीय 07/06/2017 में प्रकाशित)